• Sat. Oct 19th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

वर्षो से अधूरा पड़ा स्कूल भवन, किराए के तंगहाल कक्ष में शिक्षा ग्रहण करने मजबूर नौनिहाल l

दमोह – जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले जनपद शिक्षा केंद्र हटा के ग्राम पंचायत पाठा के बहेलिया टोला में सरकारी स्कूल भवन पिछले 7 वर्षाें से निर्माणाधीन है। जिससे अभिभावक और उनके बच्चे विधालय भवन देखने को तरस रहे हैं। जब कि उक्त विधालय के लिए निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत पाठा को चुना गया था। जिसमें सरपंच सचिव और आला अधिकारियों ने स्वीकृत राशि में से आधी राशि का बंदरबांट कर लिया गया। जहॉं मौंके पर अभी भी सरकारी स्कूल भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
हालात ऐसे है की यहां अध्यनरत करीब आधा सैकड़ा विद्यार्थी कभी चबूतरे तो कभी तंगहाल किराए की कक्ष में बैठ कर पढ़ाई करते देखने मिल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण कार्य सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराया जाना था जिसकी एजेंसी ग्राम पंचायत थी जिसमे सरपंच सचिव के द्वारा जम कर गड़बड़ी की ओर जितना निर्माण नहीं हुआ उससे अधिक राशि आहरण कर ली नतीजतन भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सका जिसका खामयाजा विद्यार्थी भुगत रहे है।

रिपोर्ट यूसुफ पठान ब्लॉक हटा एमपी


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *