उस बैठक में गांव की संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने के लिए इस वर्ष भी गांव के सावन माता से बाबा प्याला देव तक कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा सर्व समिति के द्वारा यह आयोजन रखा जाएगा यह आयोजन पिछले वर्ष भी अखातीज (अक्षय तृतीय) के अवसर पर रखा गया है और इस वर्ष भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन पंचायत के तड़वी पूर्व सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत कलमोड़ा के पूर्व सरपंच अमरसिंह मेड़ा के द्वारा बताया गया की यह आयोजन पिछले वर्ष से इस वर्ष भव्य तरीके से किया जाएगा उन्होंने बताया की यह आयोजन हमारे आदिवासी समाज के धार्मिक बाबा देव व सावन माता के देव स्थानों पर रखेंगे इसमें हमे अपनी आदिवासी वेश भूषा में आना है एवं उन्होंने बताया की ढोल मांदल के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
वहीं सागिया सरपंच पति श्री उडनसिंह सेंगर दाढ़ी वाले के द्वारा बताया गया आदिवासी संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने के लिए हमें हमारे गांव के बाबा देवस्थान को बचाए रखने के लिए ऐसे आयोजन हर वर्ष किया जाएगा ओर उन्होंने आस पास के ग्रामीण लोगो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए ओर अपनी श्रद्धा अनुसार बाबा देव को गरबा व कलश घोड़े चढ़ाएं ।
पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत चुड़ैली बसंत सिंह परमार के द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा का आयोजन हम सबको मिलकर करना है इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता आज से ही इसकी तैयारी में लग जाए एवं हमें हमारे देवी स्थानों पर हर वर्ष ऐसे धार्मिक आयोजन किया जाए ताकि हमारी आदिवासी संस्कृति बची रहे इसलिए हम कलश यात्रा का आयोजन कर रहे है यह यात्रा ग्राम पंचायत कलमोड़ा की सावन माता से निकलकर बाबा प्याला देव पर समाप्त होगी उसके पश्चात एक धर्म सभा का आयोजन होगा उसके बाद भोजन प्रसादी होगी उसके पश्चात कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा ।
हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय मेड़ा के द्वारा बैठक का आयोजन रखा गया था उन्होंने बताया गया की आदिवासी सभ्यता संस्कृति एवं परंपराओं को बचाए रखने के लिए हमें हमारे गांव के बाबा देव सावन माता इन स्थानों पर यह आयोजन हर गांव में किया जाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को बाबा देव सावन माता को भूले नहीं हमें हमारी आने वाली पीढ़ी को यह नहीं बताना पड़ेगा की यह देव स्थान किसके हैं हमें हमारी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए एवं आदिवासी समाज को धर्मांतरण से बचाए रखने के लिए गांव के देव स्थानों से शुरुआत करनी पड़ेगी हमें हमारे गांव के देव स्थानों को सुरक्षित रखेंगे ताकि हमारे आदिवासी समाज की संस्कृति सभ्यता को नष्ट ना हो सके हमारे गांव के देव स्थानों पर ऐसे आयोजन रखें ताकि हमारे संस्कृति बची रहे हमें हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए एवं धर्मांतरण रोकने के लिए ऐसे आयोजन हर गांव के बाबा देव सवान माता जेसे देव स्थानों पर होते रहना चाहिए ताकि हमारे आदिवासी भाई बहन जो किसी लोभ लालच में धर्म परिवर्तन नहीं कर सके एवं हमारी संस्कृति को बचाए रखें इस आयोजन में गांव के लोग शामिल हुए कलमोड़ा उप सरपंच मुकेश मेड़ा, तड़वी महेश मेड़ा, HYJS झाबुआ जिला संघटन मंत्री भारत मेड़ा, अमरसिह पचाया, नरबू मेड़ा, प्रकाश पचाया, काना अमलियार सकरा भाई नलवाया दीवान मेड़ा,प्रभु मेडा, भमरसिह अमलियार, वेलसिह पचाया, रतनसिह खपेड,गणेश बामनिया, भारू अमलियार, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए झाबुआ से संवाददाता दीपेश प्रजापति