POSTED BY LAV GADKARI
नई दिल्ली। बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में भी बीते दिनों कोरोना के दो मामले सामने आने से हाला चिंताजनक हो गए।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोरोना वायरस का नया वेरिएंट वेरिएंट JN.1 सामने आया है। इस वायरस को लेकर शोधकर्ता सक्रिय हो गए हैं, वहीं देशभर के अस्पतालों में इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट बंद पाए गए हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट्स को चालू हालत में लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अधिनस्थों को दिए हैं। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी हरकत में आ गई हैं।
Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180