पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और असलाह चुराने वाले आरोपियों को पकड़ा है।
POSTED BY PRADUMAN SHARMA
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और असलाह चुराने वाले आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से दौ कारतूस, असॉल्ट राइफलें, तीन सौ पंद्रह बोर की एक राइफल 315 बोर, तीन सौ पंद्रह बोर के दौ कारतूस, दौ प्लास्टिक बट, दौ मैगजीन बरामद की गईं।
थाने के मालखाने से हथियार चुराए
https://shrimahakalloktv.com/?p=7092
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दयालपुरा थाने के मालखाने से हथियार चुराए थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर कई चोरों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180