उज्जैन शहर की शान करीब 100 साल पुराने टावर चौक की सुंदरता की तारीफ शहरवासी सहित बाहर से आने लोग तो करते ही हैं लेकिन इस टावर पर लगी घड़ी की तारीफ करना भी नहीं भूलते हैं।
POSTED BY PRADUMAN SHARMA
उज्जैन। शहर के समय पिछले तीन माह से 4 बजकर 20 मिनिट पर ही थमा, घड़ी की सेकंड की आज तक नहीं बढ़ी आगे, निगम नहीं कर सुधार उज्जैन शहर की शान करीब 100 साल पुराने टावर चौक की सुंदरता की तारीफ शहरवासी सहित बाहर से आने लोग तो करते ही हैं लेकिन इस टावर पर लगी घड़ी की तारीफ करना भी नहीं भूलते हैं। टावर पर लगी यह घड़ी लोगों को समय ही नहीं बताती लोगों को यह विश्वास भी दिलाती है कि में सही समय पर चल रही हूं और आप मुझ पर विश्वास कर सही समय पर अपने गंतत्व तक पहुंच सकते हैं।
टावर चौक पर लगी घड़ी की सुईयां पिछले तीन माह से थम गई
लेकिन टावर पर लगी घड़ी और उसके समय को देखने वाले लोग निगम के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि से कह रहे हैं कि टावर चौक पर लगी घड़ी की सुईयां पिछले तीन माह से थम गई है, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और करीब तीन माह से घड़ी की सुइयां 4 बजकर 20 मिनिट पर ही रुके होने से जो लोग इसके समय से अपने काम की ओर आगे बढ़ते हैं वह रोज परेशान हो रहे हैं।