सीएमओ डॉक्टर राजेश आत्रि ने छोटे बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर इस दिवस की शुरुआत की।
POSTED BY PRADUMAN SHARMA
मोगा। देशभर में पोलियो के खात्मे के लिए जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों तक पोलियो बूंदें पिलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब के मोगा जिले में भी पोलियो की दवाएं पिलाई जा रही है। सीएमओ डॉक्टर राजेश आत्रि ने छोटे बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर इस दिवस की शुरुआत की। इस मौके उनके साथ मोगा सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर और मौजूद रहे।
बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई जा रही
https://shrimahakalloktv.com/?p=7059
सीएमओ ने बताया कि, 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई जा रही है। और इसके लिए जिले भर में बूथ लगाए गए हैं। दो दिनों तक कर्मचारी घर- घर जाकर बच्चों को दो बूंद पिलायेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले में लगभग एक लाख से बच्चों को पोलियो बूथ के जरिए कवर किया जाएगा।