• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

विक्रम विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हेल्थ डाटा रखने की तैयारी

विक्रम विश्वविद्यालय ने हैदराबाद की संस्था के साथ छात्र छात्राओं के हेल्थ का डाटा बेस बनाने का एमओयू साइन किया है।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय ने हैदराबाद की संस्था के साथ छात्र छात्राओं के हेल्थ का डाटा बेस बनाने का एमओयू साइन किया है। हाल ही मे भारत सरकार ने नागरिकों को डिजिटल बुनियादी ढांचे को एकीकृत करने, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) का शुभारंभ किया है। इसी दिशा मे, इस महत्वपूण मिशन को साकार करने के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान ने अपने सहयोगी संस्थान- हैदराबाद के प्रतिष्ठित संस्थान – वीएनआर – वीजेआईटी के साथ मिलकर एक साझा प्रोजेक्ट पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7007

बीमारियों की रोकथाम के लिए समय से पूर्व उचित प्रबंधन

डिजिटल हैल्थ डेटाबेस बनाने एवं डेटाबेस पर एआई एवं मशीन लर्निंग एल्गॉरिथ्म का प्रयोग कर, भविष्य मे होने वाली बीमारियों का पूर्वानुमान लगाने एवं बीमारियों की रोकथाम के लिए समय से पूर्व उचित प्रबंधन करने से संबन्धित इस प्रोजेक्ट के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, वीएनआर – वीजेआईटी, हैदराबाद एवं आईपीएस अकादमी, इंदौर ने एक साझा एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, वीएनआर – वीजेआईटी, हैदराबाद की कंप्यूटर विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. के. नागिनी, विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोज्ञोगिकी विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार सिंह, वीएनआर – वीजेआईटी, हैदराबाद के प्रोफेसर एवं प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ. दीपक सूखेजा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. कमल बुनकर, कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *