• Wed. Nov 6th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

पुलिस से बचने के लिए मीडिया को दिया था झूठा बयान

मोगा के बेहनी वाला में 27.11.2023 को सड़क किनारे कुलदीप सिंह लाड़ी की लाश उसके खेतो के पास से ही मिली थी।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

मोगा। बेहनी वाला में 27.11.2023 को सड़क किनारे कुलदीप सिंह लाड़ी की लाश उसके खेतो के पास से ही मिली थी। जिसका तेज धार हाथयारो के साथ कतल किया गया था। कुलदीप सिंह थोड़ा मंदबुद्धि था वही पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वही कतल वाले दिन कुलदीप सिंह भाई हरदीप सिंह ने मीडिया को बयान दिया था। की वह तो गोपाल मोचन गया हया था और उस दिन ही वापिस आया था और जब घर आया तो उसका भाई घर पर नहीं था और वह उस को देखने के लिए खेत की ओर गया और वहा पर कुलदीप सिंह की लाश पड़ी थी।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6989

अपने भाई का कुल्हाड़ी के साथ कतल कर दिया

लेकिन उसका यह ड्रामा जायदा दिन तक नहीं रहा ओर पुलिस ने इस केस की गंभीरता से जांच की तो पता चला की कुलदीप सिंह कतल उसके भाई हरदीप सिंह ने ही कतल पाया गया। जांच में पाया गया की यह दोनो भाई अभी क्वारे है और कुलदीप सिंह थोड़ा मंदबुद्धि है और हरदीप सिंह ने शादी करवाने और विदेश जाने की चाहत में भाई की जमीन को हत्याने के लिए अपने भाई का कुल्हाड़ी के साथ कतल कर दिया। वही पुलिस ने हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *