• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

शहर में बढ़ रहें है डॉग बाइट के मामलें

शहर में बढ़ रहें है डॉग बाइट के मामलें। 10 दिनों में ही आए 200 से ज्यादा मरीज।

POSTED BY PRINCE SHARMA

उज्जैन। शहर में बढ़ रहें है डॉग बाइट के मामलें। 10 दिनों में ही आए 200 से ज्यादा मरीज। ठंड का आगमन मानो या नगर निगम की लापरवाही डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 30 से ज्यादा ही रहती है। माना जाता है कि ठंड के दिनों में आवारा घूमने वाले कुत्तों को समय पर भोजन नहीं मिलता है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6974

डॉग बाइट से पूरा शहर परेशान है

जिस का वजह से वह आने जाने वाले लोगों पर हमला करते हैं। डॉक्टर ने बताया की एक्सपर्ट की सलाह लेकर सुधार करने पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दे की जब डॉग हमला करता है। तो लोग जान बचाने के लिए भागते हैं और इस कारण से वह तेंज भागने वाले पर हमला करता है और गंभीर दुर्घटना घट जाती है। कई बार ऐसी घटनाएं CCTV में कैद हो जाती है। डॉग बाइट से पूरा शहर परेशान है। नगर निगम और जिम्मेदार कब ध्यान देंगे यह तो वही जानते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *