• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

1500 शिवलिंगों से बन रहा शिवलिंग

महाकाल लोक में श्रद्धालु अब 21 फीट ऊंचे शिवलिंग को भी निहार सकेंगे। त्रिवेणी संग्रहालय के समीप छोटे – छोटे 1500 शिवलिंगों से बने इस शिवलिंग में जल्द ही त्रिशूल, सर्प और डमरू स्थापित किया जाएगा।

POSTED BY PRINCE SHARMA

उज्जैन। महाकाल लोक में श्रद्धालु अब 21 फीट ऊंचे शिवलिंग को भी निहार सकेंगे। त्रिवेणी संग्रहालय के समीप छोटे – छोटे 1500 शिवलिंगों से बने इस शिवलिंग में जल्द ही त्रिशूल, सर्प और डमरू स्थापित किया जाएगा। विद्युत सज्जा की जाना शेष है। इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मप्र के संस्कृति विभाग इस शिवलिंग का निर्माण करवा रहा है। शिवलिंग को भोपाल के कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप दिया जा रहा है। लौह शिल्प के माध्यम से इस शिवलिंग को तैयार किया जा रहा है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6902

पूरी तरह तैयार होने के बाद

यह 21 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा है। इस शिवलिंग में लगाए गए प्रत्येक शिवलिंग पर नाग देवता भी बनाए गए हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तरह ही इसे भी दक्षिण मुखी के रूप में स्थापित किया गया है। पूरी तरह तैयार होने के बाद यह हरिफाटक ब्रिज से भी विहंगम स्वरूप में नजर आएगा। इसे बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे पूरा तैयार होने के बाद आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। इसी माह इसका कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके बाद नए वर्ष से यह आम लोगों को पूर्ण स्वरूप में देखने को मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *