जानकारी के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली।
POSTED BY PRINCE SHARMA
फिरोजपुर। खबर हैं पंजाब के फिरोजपुर जिले से जहां शहर में आज एक परिवार में मातम छाया हैं। जानकारी के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली। और बेटे राहुल धवन ने जीरा रोड पर नहर में छलांग लगा दी।
जिससे नेहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा हैं
https://shrimahakalloktv.com/?p=6806
जिससे गोताखोर नहर में ढूंढ रहे है। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वही रिश्तेदारों और मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि राहुल धवन का पर्स और मोटरसाइकिल नहर के पास मिली है। जिससे नेहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।