• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

गृह क्लेश के चलते, परिवार में छाया मातम

जानकारी के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली।

POSTED BY PRINCE SHARMA

फिरोजपुर। खबर हैं पंजाब के फिरोजपुर जिले से जहां शहर में आज एक परिवार में मातम छाया हैं। जानकारी के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली। और बेटे राहुल धवन ने जीरा रोड पर नहर में छलांग लगा दी।

जिससे नेहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा हैं

https://shrimahakalloktv.com/?p=6806

जिससे गोताखोर नहर में ढूंढ रहे है। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वही रिश्तेदारों और मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि राहुल धवन का पर्स और मोटरसाइकिल नहर के पास मिली है। जिससे नेहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *