• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

पंजाब की सीमाओं पर पुलिस तलाशी अभियान

सामाजिक व्यक्तियों, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा तीनों राज्यों की पुलिस द्वारा सीमाओं को सील कर और नाकेबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

POSTED BY PRINCE SHARMA

पंजाब। नशे और शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत पूरे राज्य में “ऑपरेशन सील 5” चलाया गया। जिसके तहत पंजाब से लगती अन्य राज्यों की सीमाओं पर नाकाबंदी कर अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि भागीरथ सिंह मीना, आईपीएस. एसएसपी के नेतृत्व में जिला मुक्तसर साहिब के साथ हरियाणा और राजस्थान सूब्या की सीमाओं पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6784

जहां 200 के करीब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया

इस सर्च ऑपरेशन में मुक्तसर साहिब के साथ-साथ अन्य राज्यों की सीमाओं पर कुल 19 नाके लगाए गए हैं। जहां 200 के करीब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया था। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया। कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लोगों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए आज “ऑपरेशन सील 5” के तहत नशा तस्करों, शरारती तत्वों और विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए – सामाजिक व्यक्तियों, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा तीनों राज्यों की पुलिस द्वारा सीमाओं को सील कर और नाकेबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *