उज्जैन। स्मार्ट सिटी के कामों के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स सिवरेज सिस्टम को लेकर काम कर रही है। टाटा कंपनी ने सिवरेज की पाईप लाईन बिछाने के लिए जिस तरह से कार्य किया है। उससे शहर के महापौर मुकेश टटवाल भी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। महापौर मुकेश टटवाल ने टाटा के कार्यों का निरीक्षण किया और काम में बरती गई लापरवाही को लेकर मीडिया को जानकारी दी।
टाटा ने तय समय में सीवरेज का काम पूरा नहीं किया
https://shrimahakalloktv.com/?p=6738
उन्होंने कहा कि टाटा ने तय समय में सीवरेज का काम पूरा नहीं किया है। यही नहीं जगह जगह बेतरतीब तरीके से खुदाई कर दी गई। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में टाटा कंपनी पर पेनल्टी भी लगाई जा चुकी है। टाटा का कार्य हमारी नज़र में है। ऐसे में टाटा के काम में सुधार नहीं होने पर नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा।