• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उज्जैन आया फोर्स, बल ने किया फ्लैग मार्च

उज्जैन। 107 बटालियन दुत कार्य बल की ए.कंपनी का 01 प्लाटून का जिला उज्जैन में आगमन हुआ जो दिनांक 28.11.23 से 04.12.23 तक जिले में आने वाले थाना क्षेत्रों के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील.अतिसंवेदनशील इलाके का दौरा करेगी एवम् अपने अभियान के दौरान फ्लेग मार्च, इलाके की जानकारी, तथा सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेगी। इसी क्रम में आज प्लाटून द्वारा दिनांक 02.12.23 थाना क्षेत्र महाकाल और जीवाजीगंज में परिचय अभ्यास किया गया है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6516

भविष्य में यदि दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो

इस प्लाटून का नेतृत्व विनय कुमार पाण्डेय ( सहायक कमांडेंट ) व साथ में इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार सिंह और अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान शामिल रहे यह प्लाटून आने वाले दिनों में सभी थाना क्षेत्रों के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील . अति संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक दंगा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों तथा इलाकों की जानकारी भी लेगी ताकि भविष्य में यदि दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत कार्यवाही कर सकें। इसके अलावा इस अभ्यास के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ओम प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी महाकाल अजय वर्मा एवं नगर सुरक्षा समिति महाकाल के सदस्यगण के साथ सहयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *