उज्जैन। ठगो द्वारा लोगों को एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड/ए.टी.एम के माध्यम से कैश विड्राल में मदद करने का झांसा देकर एटीएम पीन देखकर और बातो में लगाकर डेबिट कार्ड बदलकर खाते से कैश विड्राल करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6452
हाथो के इशारों से पीन डालते हुए पीन देख लेते है
जब कोई व्यक्ति कैश विड्राल करने के लिए ए.टी.एम मशीन पर जाकर मशीन में अपना ए.टी.एम कार्ड डालता है तब पीछे से दो लोग आकर खड़े हो जाते है और हाथो के इशारों से पीन डालते हुए पीन देख लेते है। उसके बाद बातो में उलझाकर ए.टी.एम कार्ड बदलकर व्यकित को दूसरा ए.टी.ए कार्ड दे देते है। व्यक्ति के एटीएम से बाहर निकलने के बाद ठग उसी एटीएम मशीन से या दूसरी एटीएम मशीन से ततकाल कैश विड्राल या ऑनलाइन ट्रांसफर कर लेते है।
सावधानियां
- कोशिश करे कि कैश विड्राल करते समय वही ए.टी.एम मशीन का उपयोग करे जहां पर सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित हो।
- जिस ए.टी.एम मशीन पर सिक्योरिटी गार्ड की उपस्थिति ना हो उस एटीएम मशीन पर ए.टी.एम डालते समय अच्छी तरह से चैक कर ले की कोई डिवाइस तो नहीं चिपका है या कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।
- कैश विड्राल करते समय दूसरा कोई व्यक्ति उस्प्थित न हो और अगर उपस्थित हो जाता है तो उसे एटीएम मशीन के केबिन से बाहर ही रुकने को कहे।
- ए.टी.एम मशीन से कैश विड्राल करने के बाद कैंसल का बटन जरूर दबाए।
- एटीएम मशीन के अंदर किसी अनजान व्यक्ति से कैश निकलवानें, पीन जनरेट करवाने या अन्य कोई प्रोसेस न करावे।