देहरादून। परवल रोड़ पर एक महिला और पुरूष के शव मिलने के मामले में पुलिस ने बताया है। कि दोनों की मौत एक अन्य वाहन चालक द्वारा टक्कर मारे जाने से हुई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि वह दूध बेचने का व्यवसाय करता है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के बसन्त विहार पुलिस को परवल रोड के किनारे नहर में एक महिला और पुरुष का शव मिला था।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला
https://shrimahakalloktv.com/?p=6394
जांच में मृतकों की पहचान संदीप मोहन धस्माना और हेमलता के रूप में हुई थी। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतकों को एक दूध के लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक शाहरुख से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दूध वाहन अनफिट था और उसकी एक ही हैडलाईट जल रही थी।
महिला घायल अवस्था में पड़ी थी
जिसके कारण मृतक महिला और पुरूष इस वाहन की चपेट में आ गए। आरोपी ने बचने के लिए घायल पुरूष को भी उसी नहर के पास धकेल दिया जिस ओर महिला घायल अवस्था में पड़ी थी। समय पर इलाज न मिलने से दोनों की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी शाहरूख को पकड़ लिया।