• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

शिव भजन सुन झूम उठे महादेव के भक्त,दिल्ली के मशहूर शिव भजन गायक प्रेम मेहरा , सतीश शाक्या ने देर रात तक जगराते में एक से बढ़कर एक रामभक्त हनुमान जी और महादेव के भजनों की दी प्रस्तुति


हम सनातन हिंदुओं ने यह ठाना है बाबा सोमेश्वर धाम मन्दिर के ताले खुलवाना है….शिव भजन सुन झूम उठे महादेव के भक्त,दिल्ली के मशहूर शिव भजन गायक प्रेम मेहरा , सतीश शाक्या ने देर रात तक जगराते में एक से बढ़कर एक रामभक्त हनुमान जी और महादेव के भजनों की दी प्रस्तुति

रायसेन– दिल्ली के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम मेहरा और स्थानीय भजन गायक सतीश शाक्या हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित रायसेन के दशहरा मैदान में जगराते में शिव और वीर हनुमान भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी।जिसे सुनकर श्रद्धालु नाचते झूमते रहे।वहीं नीरज आर्ट्स ग्रुप रायसेन के 7 कलाकारों ने शिव अघोरी नृत्य तांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।इसके अलावा भगवान हनुमानजी के प्रगटोत्सव पर अंजनी के लाल बालाजी मंदिर गंजबाजार में आयोजित महाआरती में शाम के वक्त भजन गायक व मन्दिर पुजारी पण्डित दुर्गा प्रसाद शर्मा फेमस भजन गायिका शिखा राठौर, झलक कांकेर द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।


दशहरे ग्राउण्ड जगराते भजन कार्यक्रम के आयोजन समिति के गोंविन्द दास वैष्णव महाराज,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, हिमांशु मालवीय रवि खत्री , रूपेश तन्तवार, विकास पंथी विशेष रूप से उपस्थित हुए।उन्होंने दिल्ली के मशहूर शिव भजन गायक प्रेम मेहरा स्थानीय भजन गायक सतीश शाक्या का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।
सर्वप्रथम भजन गायक प्रेम मेहरा ने हाथों में माइक थाम हम सनातन हिंदुओं ने यह ठाना है बाबा सोमेश्वर मन्दिर के ताले खुलवाना है शिव भजन सुनाया।इसके बाद मेरे अंजनी के लालमेरा छोटा सा संसार भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।इसके बाद रायसेन के फेमस भजन गायक सतीश शाक्या द्वारा ओ ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…. भजन सुनाया।वहीं सुबह शाम लिए जा राम नाम लिए जा खुश होंगे हनुमान राम नाम लिए जा….. भजन सुनकर श्रोता झूम उठे।प्रेम मेहरा दिल्ली ने होली खेलें मशाने में भोला…. अघोरी शिव भजन की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।
शिव तांडव, अघोरी नृत्य की दी रंगारंग प्रस्तुति….
नीरज आर्ट्स ग्रुप रायसेन के मुख्य कलाकार नीरज गेहलोद की मौजूदगी में ग्रुप के 7 युवा कलाकारों द्वारा शिव तांडव नृत्य भोला होली खेले मशाने में की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *