पन्ना। मौके पर ही एक यात्री और क्लीनर की मौत हो गई है। दुर्घटना के दौरान मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालवाया और जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया है। राहगीरों ने बताया कि बस बृजपुर से सतना जा रही थी। हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। इसी दौरान पहाड़ीखेड़ा रोड पर बस पलट गई। शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। यात्री बस यहां बेकाबू होकर पलट गई।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6245
बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे
घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाने के पहाड़ी खेड़ा रोड का है। बस बृजपुर से सतना जा रही थी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में यात्री संजय पटेल और बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर और यातायात प्रभारी ज्योति दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू किया। एक- एक कर घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। हादसे में शव बस के नीचे दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को उठाकर बस के नीचे से मृतकों के शव निकाले। वहीं अभी पांच यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।