उज्जैन। भोपाल में एन आर आई ग्लोबल स्कूल में आयोजित 4 दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय टेबल टेनिस खेल में उज्जैन की रहने वाली व वर्तमान में कुवैत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर रही ऐश्वर्या तिवारी ने ब्रोंज मेडल जीत कर उज्जैन का नाम रोशन किया। ऐश्वर्या पिछले 4 दिनों से अपनी मां ज्योति तिवारी और बहन अक्षधा तिवारी के साथ भोपाल में है और दोनों बहने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6084
संपूर्ण खेल प्रेमियों की तरफ से ऐश्वर्या को कांस्य पदक जीतने
ऐश्वर्या मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली है और उनके पिता अश्विनी कुमार तिवारी कुवैत में जियोलॉजिस्ट के पद पर कार्य करते है और ऐश्वर्या तिवारी के दादाजीएन. के. तिवारी उज्जैन में ही रहते हैं जोएडिशनल एस.पी. के पद से सेवानिवृत हुए हैं। तैराकी संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष राकेश तिवारी, एम आई टी डायरेक्टर प्रवीण वशिष्ठ, जिला खेल अधिकारी ओ पी हारोड, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राजपूत, शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके), रितु शर्मा, समस्त टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी और संपूर्ण खेल प्रेमियों की तरफ से ऐश्वर्या को कांस्य पदक जीतने और उज्जैन का नाम रोशन करने पर बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।