• Wed. Nov 6th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बिस्तरग्रस्त बहु दिव्यांग रोशनी के मतदान की इच्छा हुई पूर्ण

उज्जैन। सुधीर भाई अलसुबह आश्रम से ढाई किलोमीटर की पदयात्रा कर ग्राम अम्बोदिया विधानसभा 215 घट्टिया स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचे और सूर्य की पहली किरण के साथ ठीक 7 बजे सबसे पहले मतदान किया और मतदान के अंतिम क्षणों में सुधीर भाई, कांता भाभी, मोनिका दीदी, अवन्तिका, पूनम के साथ एम्बूलैंस से बिस्तरग्रस्त बहु दिव्यांग रोशनी को लेकर आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचे।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5660

इस अवसर पर मालवी पगड़ी और नवीन वस्त्रों में सजे, धजे पौने दौ सौ आश्रमवासियों के मतदान में गोरी दीदी के साथ शैलेन्द्र कुमावत, प्रकाश पाटीदार, सुमित कुमार, ज्योति, आदि ने मतदान सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया। यहां यह विशेष उल्लेखित है कि मतदान केन्द्र के पीठसीन अधिकारी, बीएलओ सहित सभी तैनात शासकीय अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी दिव्यांगों के सुलभ मतदान में अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *