• Sun. Sep 8th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उज्जैन में हुआ 73 फीसदी मतदान

उज्जैन। प्रदेशभर में आज लोगों ने जमकर मतदान किया। लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे। हालात ये थे कि कई जगह मतदाताओं की लंबी कतारें भी लगी रहीं। हालांकि सुबह के समय कम ही मतदाता मतदान करने पहुंचे लेकिन सूरज चढ़ने के साथ मतदाताओं का उत्साह भी परवान पर रहा। दोपहर करीब 12 बजे बाद मतदान का आंकड़ा बढ़ता गया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5624

मतदान के दौरान यह जानकारी

शाम को मतदान के प्रतिशत ने लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मतदान के दौरान यह जानकारी सामने आई कि शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वाले मतदाताओं को तय समय के बाद भी मतदान करने का अवसर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे तक प्रदेश में 71 फीसदी से अधिक मतदान हुआ वहीं शाजापुर में शाम करीब 5 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ। राजगढ़ में 80 प्रतिशत मतदान हुआ। इंदौर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। रतलाम में 80 प्रतिशत मतदान हुआ। उज्जैन में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ। समाप्ति के बाद मतदान दलों ने ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री को विधिवत पैक किया। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदानदल सभी औपचारिकताओं के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *