• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

सबसे छोटे वोटर ने डाला पहली बार वोट

मंडला। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने वालों में गजब का उत्‍साह है। मध्‍य प्रदेश के मंडला में मतदान का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है। जिले के सबसे छोटे वोटर कैलाश ठाकुर ने भी वोट देकर देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभाई है। कैलाश जीवन में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बेहद उत्साहित हैं। यही कारण है कि वह अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र के साथ-साथ जिले भर के चुनावी सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5592

भुवन ठाकुर के पुत्र 30 इंच के कैलाश ठाकुर ने बताया

खड़देवरा निवासी भुवन ठाकुर के पुत्र 30 इंच के कैलाश ठाकुर ने बताया कि मतदान करने से पहले उनके मन में सिर्फ यही बात थी कि उनका मत ऐसे प्रत्याशी को जाए जो देश, प्रदेश, समाज और क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो। महज 55 मिनट में 50 से अधिक लोगों ने मतदान किया। मतदान करने वालों में पुरुषों की संख्या अधिक रही। जबकि पुलिस लाइन स्थित दो मतदान केंद्राें में ऑसतन महिलाओं की संख्या अधिक रही। सुबह से ही तापमान बेहद कम रहा लेकिन मतदाता गर्म कपड़े, ऊनी स्वेटर, टोपा आदि लगाकर मतदान केंद्र में पहुंचे। मतदान करने का समय सुबह 7:00 बजे से निर्धारित किया गया है और अधिकतर मतदान केंद्राें में 7:00 बजे तक मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। मंडला नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में जिला कलेक्टर डोक्टर सलोनी सिडाना ने मतदान किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

उन्होंने मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी पॉइंट में सेल्फी ली और उसे इंटरनेट मीडिया में शेयर की ताकि जिलेवासी मतदान के लिए प्रेरित हो सकें। जिले के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा भी पुलिस लाइन स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिविल वार्ड पहुंचे और मतदान करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद वह दौरे पर निकल गए। बिंझिया पंचायत स्थित मतदान केंद्र में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जवाहर वार्ड की पूर्व पार्षद सरिता बैरागी ने पुलिस लाइन स्थित माध्यमिक विद्यालय में मतदान करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान के बाद जबरदस्त उत्साह दिखाया। मंडला जिले की कलेक्टर डाक्टर सलोनी सिडाना ने नगर के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में मतदान किया और अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *