• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

धार व राजगढ़ से चोरी गया किया लाखों का माल बरामद

राजगढ़। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 01.11.2023 को फरियादी निखिल कापडिया निवासी राजगढ़ ने थाना राजगढ़ पर मानव सेवा हॉस्पिटल के पीछे स्थित गोदाम से सोयाबीन व चने चोरी जाने की रिपोर्ट की जिस पर थाना राजगढ़ पर अपराध क्रमांक 529/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सोयाबीन भरकर कुछ लोग बेचने के लिये घुम रहे है

https://shrimahakalloktv.com/?p=5533


धार मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सरदारपुर आशुतोष पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत के नेतृत्व मे पतारसी हेतु टीम बनायी गई जो दिनांक 10.11.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मैला मैदान में पिकअप क्रमांक UP 14 FT 2538 मे सोयाबीन भरकर कुछ लोग बेचने के लिये घुम रहे है जिस पर आरोपी जंगलसिंह पिता बालू कटारा जाति भील उम्र 30 साल निवासी टाण्डाखेडा दसई, राधेश्याम पिता भागीरथ कटारा जाति भील उम्र 25 साल निवासी सदर, हंसराज पिता रामसिहं गामड जाति भील उम्र 25 साल निवासी टाण्डा खेडा लेडगांव हामु संजय कालोनी राजगढ, राहुल पिता रमेश ताड उम्र 19 साल निवासी टाण्डा खेडा दसई थाना अमझेरा को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से 20 क्विंटल सोयाबीन व 05 कट्टे चने तथा घार मण्डी से चोरी किये 32 कट्टे लहसुन के कुल किमती 3,00000/रुपये ( तीन लाख रुपये ) एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक UP 14 FT 2538 व एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल कुल किमती 8,50,000/-रुपये ( आठ लाख पच्चास हजार रुपये ) की जप्त की गई उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, उनि पृथ्वीराजसिंह तोमर, सउनि सुनिल राजूपत, सउनि अर्जुनसिंह पटेल, प्र. आर. विपिन कटारा, प्रआर प्रकाश, प्र. आर. सिरदार, आर. सत्यपाल, आर. दिलीप, आर, अमित, आर.सुनिल आर. विरेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *