• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

रायसेन शहरी क्षेत्र के 251 गरीब हितग्राहियों को वन क्लिक से स्वास्थ्य मंत्री ने बैंक खातों में 2 करोड़ 51 लाख रुपये किए जमा,16 महिला स्व सहायता समूहों को 15 लाख 50 हजार के बांटे प्रणाम पत्र..

रायसेन– रायसेन शहरी क्षेत्र के पीएम आवास योजना के अंतर्गत 251 गरीब हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़51 लाख रुपये की राशि वितरित करने वन क्लिक में जमा करने कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम रायसेन नगर पालिका परिषद रायसेन के बैनर तले आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उपस्थित हुए।जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश बहादुर सिंह ने किया।अंत में आभार व्यक्त रानी तिवारी ने किया।कार्यक्रम में एसडीएम एलके खरे, नपा सीएमओ ईशांत धाकड़ नपा इंजीनियर अभिषेक मालवीय, पवन कुमार मीणा सहित नपा उपाध्यक्ष मीना दीपेंद्र सिंह कुशवाह विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी,पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या देवेंद्र यादव, आरिफ हुसैन, अजीजा बी, रवि यादव दीपक थौरात कैलाश ठाकुर योगिता राहुल परमार नेहा आदित्य चावला अशोक सेन अशोक सोनी नूतन कुशवाहा उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन शहर के 251 गरीब पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को 1-1लाख रुपये के मान से प्रथम किश्त की 2 करोड़51 लाख रुपये की राशि नपाध्यक्ष सविता जमना सेन की मौजूदगी में बैंक खातों में लेपटॉप से वन क्लिक से राशि ट्रांसफर की।इसी तरह 16 महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को साढ़े15 लाख रुपये के चैक वितरित भी किए।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी बोले सांची विस सहित रायसेन शहर में विकास का पहिया लगातार घूमता रहेगा।साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और शिवराज सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का फायदा लगातार दिलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *