उज्जैन। रचनात्मकता, लोककला संस्कृति के संरक्षण एवं समाज कल्याण को संकल्पित ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा दीपावली पूर्व बालक बालिकाओं में रचनात्मकता के विकास हेतु कलात्मक मिट्टी के दीपक बनाने का तीन दिवसीय कला शिविर बडनगर रोड स्थित ग्राम मोहनपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षक दीपिका नीमा एवं चंचल शर्मा ने बताया कि बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5447
मिट्टी के बहुत ही सुंदर दीपक बनाएं
मिट्टी के बहुत ही सुंदर दीपक बनाएं और उन्हें सजाया। कला शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्रमित सक्सेना द्वारा प्रथम पुरस्कार साक्षी चौधरी, द्वितीय पुरस्कार दक्ष माली को एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। प्रशिक्षण के दौरान संस्था अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता, कोषाध्यक्ष मीना खत्री, लक्ष्य गुप्ता, राजेश गुप्ता, अजय गोस्वामी आदि उपस्थित थे। संस्था सचिव भूषण जैन द्वारा अतिथियों प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार माना।