• Mon. Sep 16th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

अयोध्या से महाकाल की नगरी पहुंचा रामलला का कलश

उज्जैन। शीला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहां राम भगवान। सजग हो रघुवर की संतान, ठाट से कर मंदिर निर्माण जी हां आखिर वह दिन मुकर्रर हो ही गया। जब 22 जनवरी को रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा। इस दिव्य आयोजन में शामिल होने के लिए सनातनी भक्तों को अयोध्या आने का बुलावा पीले चावल बांटकर दिया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को अयोध्या से कलश महाकाल की नगरी पहुंचा।

22 जनवरी को अयोध्या के दिव्य मंदिर में प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगे

https://shrimahakalloktv.com/?p=5384

विश्वहिंदू परिषद के जिलामंत्री अंकित चौबे ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या के दिव्य मंदिर में प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगे। उसी निमित्त अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलश उज्जैन आया। 5 नवंबर को 45 प्रांतों के प्रतिनिधियों को प्रदान किए गए। इसमे मालवा प्रांत का अक्षत कलश लेकर मंगलवार को  7 नवंबर 2023 को हमारे मालवा प्रान्त के प्रतिनिधि के रूप में स्वयं प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा एवं विभाग धर्माचार्य प्रमुख मुकेश खण्डेलवाल उज्जैन पहुंचे। अयोध्या से पधारे पूजित अक्षत कलश को उज्जैन रेलवे स्टेशन से यात्रा के रूप में लेकर सभी कार्यकर्ता महाकाल मंदिर पहुँचे, वहाँ अक्षत कलश भगवान महाकाल के समक्ष रखा गया तथा आमंत्रण के अक्षत भगवान महाकाल को अर्पित किया गया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर के महंत विनित गिरी महाराज ने कहा कि हम सभी इस क्षण के साक्षी बन रहे हैं। यह हम सबके लिए गौरव का समय है की, अयोध्या में श्रीराम लाल हमारे सामने मन्दिर में विराजिय हो रहे हैं।महाकाल मंदिर के बाद कलश लेकर सभी विहिप कार्यालय उज्जैन पहुंचे तथा अक्षत कलश कार्यालय स्थित मंदिर में रखा गया।

स्टेशन परिसर ढोलक और जय जय सियाराम के नारो से गुंजायमान हो गया

उज्जैन स्टेशन पर संत राधे राधे बाबा, प्रान्त सह मंत्री दिलीप जैन, प्रान्त मातृशक्ति प्रमुख आरती जायसवाल, बजरंगदल प्रान्त संयोजक नितिन पाटीदार, दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका पिंकी दीदी पंवार, प्रान्त सह सम्पर्क प्रमुख अमित जैन, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख रवि कसेरा, उज्जैन विभाग गौरक्षा प्रमुख जसवंतसिंह एवं उज्जैन जिले के अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला मंत्री अंकित चौबे, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष संतोष धामानी जिला मठ मंदिर प्रमुख रमेश पाण्डे, सौरभ जी कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर अक्षत कलश को फूलमाला अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन परिसर ढोलक और जय जय सियाराम के नारो से गुंजायमान हो गया।

22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला के दिव्य मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी

आगामी योजना में 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक, पूजित अक्षत कलश के पीले चावल, आमंत्रण पत्र एवं प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का चित्र, जन-जन तक पहुँचा कर स्नेह आमंत्रण देकर उन्हें अयोध्या पहुँच भव्य महोत्सव मनाने का सहृदय आग्रह किया जाएगा। इस अभियान मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रत्येक ग्राम, बस्ती तक पहुंच कर, प्रत्येक सनातनी को पीले चावल देकर अयोध्या में श्रीरामलला के दिव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के समय दिव्य महोत्सव में आने का आमंत्रण देंगे। विहिप बजरंग दल ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से आग्रह किया है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला के दिव्य मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब हम सभी यह कार्यक्रम साथ मे देखे, सभी मंदिरों में भव्य आरती हो। पूण्यभूमि भारत राममय हो जाय भव्य महोत्सव मनाया जाए। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर, ग्राम, बस्ती में तैयार हो, हर घर में भगवा पताका, रंगोली बने, लाईटिंग लगे आतिशबाजी, एवं दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण प्रान्त में उत्सव का वातावरण बने, ऐसा सभी से आव्हान करते है। जानकारी विश्व हिन्दू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख ( मिडिया प्रभारी ) गोविंद आहूजा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *