इंदौर। कहीं कोई युवती अपने परिजन की नज़रों से बचकर किसी खास की तलाश करती नज़र आ रही थी तो कोई सभी की नज़रों से बचकर आंखों से किसी युवा का दीदार करने में लगी थी। तो कोई युवती अपनी बारी आने पर सकुचाते हुए मंच से अपनी भावनाओं का इजहार कर रही थी। यह सब हुआ इंदौर में। यहां हम सफ़र समाजसेवी संस्था ने सन्त रविदास वंशीय अनुयायी समाज का तृतीय निशुल्क परिचय सम्मेलन करवाया।
सैकड़ो युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया
https://shrimahakalloktv.com/?p=5024
इंदौर के गांधी हॉल में हुए परिचय सम्मेलन में समाज के सैकड़ो युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। इसमें इंदौर के साथ आस पास के जिलों के समाजन भी मौजूद थे। परिचय सम्मेलन में कई रिश्ते भी तय हुए। गौरतलब है कि हम सफ़र समाजसेवी संस्था पहले भी परिचय सम्मेलन का कर चुकी है जिसमे बड़ी संख्या में रिश्ते तय हो चुके है समाज के वरिष्ठजनने मंच से एकजुट होने और शिक्षा के प्रति अग्रसर होने का आह्वान किया।