भोपाल। कांग्रेस के सीनियर लीडर कैलाश कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर करीब पंद्रह वर्ष बाद घर वापसी की है। मिली जानकारी के अनुसार कैलाश कुशवाहा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ विश्वास सारंग से मुलाकात की। कुशवाह की भाजपा में वापसी से भोपाल और नरैला में भाजपा को मजबूती मिलने की उम्मीद है। दरअसल कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष हैं।
कांग्रेस को फिर लगा एक और बड़ा झटका
https://shrimahakalloktv.com/?p=5016
जिसके कारण समाज का एक बड़ा वोट बैंक भाजपा के पक्ष में आ सकता है। आज कैलाश कुशवाह ने कहा कि वे पीएम मोदी, सीएम शिवराज की सरकार के विकास की रीती नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। नरेला विधानसभा के विकास के एजेंडे को उन्होंने प्रमुखता दी है। इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि कैलाश कुशवाहा जी के भाजपा में आने से भाजपा और ताकतवर होगी कैलाश कुशवाह का पार्टी में आना बहुत शुभ है।