इंदौर। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर के सामने तीन मंजिला सुपर मार्केट में आग लग गई। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। दरअसल कुछ लोगों ने सुपर मार्केट में आग की लपटें और धुंआ उठते देखा, तो वे उस ओर दौड़े। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और सुपर मार्केट के कर्मचारियों और मालिक को सूचना दी। इसी दौरान कुछ अन्य लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4889
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड का दल पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में दुकान का अधिकांश सामान आ जाने से आग तेजी से फैली। हालांकि अभी आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से सुपर मार्केट कारोबारी श्याम सागर का लाखों का नुकसान हो गया है। हालांकि अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि श्याम सागर का यह सुपर मार्केट नीचे है जबकि उपरी मंजिल पर श्याम सागर निवास करते हैं।