• Wed. Dec 11th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

दशहरे पर रावण की जगह होगा शूर्पणखा दहन

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 24, 2023

इंदौर। देशभर में कई कार्यों को अग्रिम करके इतिहास बनाने वाला मध्य प्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर इस बार दशहरे के मौके पर भी एक अनोखा कार्य करने जा रहा है। बता दें कि भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब विजयदशमी यानी आज रावण दहन के बजाए शुपर्णखा दहन का अनोखा आयोजन होने जा रहा है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=4742

आपको बता दें कि, ये अनोखा आयोजन इंदौर की एक निजी संस्था जो पुरुषों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है उसके द्वारा कराया जा रहा है। संस्था द्वारा दहन किए जाने वाले महिला रूपी दस सिरों वाले पुतले पर मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखाएं लिखा एक बोर्ड लगाया गया है। इस अनोखे दहन को करने वाली संस्था पौरुष के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि जिस तरह त्रेता युग में राक्षस कुल की शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को अपनी अनैतिकता छिपाते हुए छल में फंसाकर झूठ बोला था कि मैं तो सिर्फ विश्व सुंदरी सीता को देखने वन में गई थीं, लेकिन दशरथ पुत्र राम के भाई लक्ष्मण ने मेरे नाक और कान काट दिए, लिहाजा मेरे अपमान का बदला लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *