भोपाल । बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची पर तंज कसा है।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि भले ही कमलनाथ और दिग्विजयसिंह यह दावा कर रहे हो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है लेकिन वे आपसी गुटबाजी में उलझे हुए है। ऐसे में सरकार तो क्या उनके कितने लोग जितेंगे यही संशय बना हुआ है। उन्होंने कांग्रेस की सूची पर कहा कि दोनों ही सूचियों में कमलनाथ और दिग्विजयसिंह की मनमर्जी रही है जबकि यह दावा किया गया था कि सर्वे के आधार पर नाम तय किए जाएंगे। सारंग यह भी बोले कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है।