• Wed. Dec 4th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मिशन शक्ति 4.0 अभियान

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 19, 2023

बांदा। शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में सघन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है साथ ही कई रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 19.10.2023 को पुलिस लाइन ग्राउंड में बच्चियों की खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान दौड़, पोल गेम, म्यूजिकल चेयर, इन-आउट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता

100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नीलू को प्रथम तथा मुस्कान दो द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका को प्रथम तथा अर्पिता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पोल गेम प्रतियोगिता में दीपिका को प्रथम तथा अंजलि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अनु को प्रथम तथा मुस्कान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इन-आउट प्रतियोगिता में सानिया को प्रथम तथा अंशिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

https://shrimahakalloktv.com/?p=4510

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता जीतने वाली बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता के बाद बच्चियों को गुड टच – बैड टच आदि के बारे में बताया गया तथा शक्ति दीदी के साथ सेल्फी ली गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *