उज्जैन। उज्जैन शहर के गरबा पंडालो में अब माता की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है वही आयोजन समितियों द्वारा पांडालों में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए गैर हिंदुओं के नहीं आने की अपील भी की जा रही है। शहर के नानाखेड़ा स्टेडियम में गरबा आयोजक संस्था सेवा ही संकल्प ने खुले मंच से गैर हिंदुओं के पंडाल में नहीं आने को लेकर आह्वान किया है।
महिलाओं और बेटियों के साथ कोई हरकत न करें
भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं और बेटियों के साथ कोई हरकत न करें इसको लेकर गरबा पांडाल के मंच से गैर हिंदुओं के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से गरबा करवाने वाली संस्था सेवा ही संकल्प ने भी मंच से एक बैनर लेकर लोगों से आह्वान किया है। इस बैनर पर लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित है।
पारिवारिक माहौल मिल सके
अपील की गई है कि अगर अन्य लोगों को गरबा देखने आना है तो अपनी माता बहनों के साथ आए लेकिन अकेले न आए। संस्था के संयोजक बहादुर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा पारंपरिक और सनातनी गरबे करवाए जाते हैं। हम किसी भी समाज के विरोध में नहीं है। गरबा देखने आने वाले लोगों को पारिवारिक माहौल मिल सके इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है ऐसे में गैर हिंदू अगर आते हैं तो वह अपने परिवार के साथ आए।