• Wed. Dec 4th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 16, 2023

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में शान्ति समिति की बैठक आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देश दिये गये कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का त्यौहारों के दौरान अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये। आमजन भी आचार संहिता का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये


आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रमुख मन्दिरों के रास्ते जहां भी खराब हों, उन्हें दुरूस्त किया जाये। अधिकारीगण नवरात्रि पर्व के दौरान जिन मन्दिरों में अधिक भीड़ रहती है, वहां की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें, ताकि भीड़ का प्रबंधन किया जा सके।
बैठक में जानकारी दी गई कि हरसिद्धि मन्दिर के आसपास से अतिक्रमण हटा दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिये निरन्तर मॉनीटरिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बैठक में कहा कि नवरात्रि पर्व पर चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिये गरबा पांडालों पर उचित सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। पांडाल के अन्दर, बाहर और विशेषकर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। पुलिस के अधिकारी लगातार गश्त करते रहें। शीघ्र ही सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जायेगा।
बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिये कि नवरात्रि के पश्चात देवी मां की मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। वहां तैराक दल तैनात किये जायें।

आमजन भी इसमें सहयोग करें

गोपाल मन्दिर से कमरी मार्ग तक हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाये। जिन ई-रिक्शा चालकों के पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं है, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। साथ ही उनका ड्रेसकोड भी निर्धारित किया जाये। रामघाट पर माईक सिस्टम को दुरूस्त किया जाये। शहर में एकांगी मार्ग निर्धारित किये जायें, इसके लिये विधिवत प्लान बनाया जाये।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आचार संहिता के पालन में पूर्ण रूप से सहयोग किया जायेगा। इस दौरान एडीएम अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण, एसडीएम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *