इंदौर। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन जहां श्रद्धालुओं ने अपने घरों में घटस्थापना की और विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शनों के लिए भी श्रद्धालु उमड़े वहां इंदौर में बड़े पैमाने पर भक्तों ने माता की देवी प्रतिमाओं की स्थापना की। कई जगहों पर लोग और गरबा पांडालों के कार्यकर्ता माता की मूर्तियां लेने बाजारों में उमड़े।
इंदौर में ही पंडित महेश शर्मा की अगुवाई में एक सौ इक्यावन मूर्तियां लोगों को बांटी गईं। श्रद्धालु ढोल ढमाके के साथ मूर्तियों को चलसमारोह के रूप में अपने साथ ले गए।