उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा उमा सांझी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के चतुर्थ दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों ने दी।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेन्द्र गुरू ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तमुति कृतिका शर्मा ने कथक नृत्य के रूप में दी। उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय मंच पर दिया और उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने अपनी कथक विधा में सफलता का श्रेय अपने गुरू को दिया है। इसी तरह से बसंत शर्मा ने सरोद वादन कर संगीत प्रेमियों को देर तक बांधे रखा। मंच पर वैदेही पंड्या ने भी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि मंदिर प्रबंध समिति के इस आयोजन के दौरान रंगोली के भी रंग कलाकारों द्वारा बिखेरे गए।