बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर इस वर्ष 67 वा जनपदीय युवक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज 12 अक्टूबर को देर शाम प्रतियोगिता का समापन चैंपियन को पुरस्कृत करने के बाद किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता
बी ओ – मामला बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज का है जहां पर 67 वां जनपदीय युवक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से लेकर गुरुवार 12 अक्टूबर तक चली, जिसमें कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व शिक्षक विधायक, व विशिष्ट अतिथि के रूप मे विशंभर सिंह यादव विधायक बबेरू रहे, जिसमें तीनों दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, हैमर थ्रो, बाधा दौड़, सहित अन्य प्रतियोगिता संपन्न की गई, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में भजन ,शास्त्रीय संगीत, गजल ,एकांकी ,लोकगीत, कव्वाली, आर्केस्ट्रा ,चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें चैंपियन खेलकूद प्रतियोगिता में अतर्रा क्षेत्र का दबदबा रहा।
सभी चैंपियन को ट्रॉफी देकर व मेडल पहनकर पुरस्कृत किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ने खेल कूद के प्रति छात्राओं को बढ़ावा कहा की मैंअपने विधायक निधि से जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में एक व्यायाम साला, जिम , व स्विमिंग पूल बनवाई जाने की घोषणा किया है। और कहा कि 15 दिन के अंदर जिम तैयार हो जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम मनोहर राव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सभी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आभार प्रकट किया।