• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

अटल गृह ज्योति योजना: संभाग में सवा बारह लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ

ByShri Mahakal Lok TV

Sep 14, 2023

उज्जैन। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शासन की अटल गृह ज्योति योजना के तहत उज्जैन संभाग में सवा बारह लाख उपभोक्ताओं को एक माह के दौरान लाभ मिला है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही हैं। मालवा निमाड़ में एक माह के दौरान 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपये यूनिट की दर से मात्र 100 रुपये में प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान करीब 152 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है।पिछले एक माह के दौरान मालवा-निमाड़ में 30 लाख एक हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इसमें से करीब सवा 12 लाख उज्जैन संभाग के है। इसी तरह उज्जैन जिले में 2.71 लाख उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए हैं। पात्र उपभोक्ताओं को अधिकतम 550 रुपये की सब्सिडी दी गई है, योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *