उज्जैन। शाही सवारी के दौरान शाम कहारवाड़ी में दो दुकानदारों के बीच लाठी, सरिए, तलवार और चाकू चले। बाबा महाकाल की शाही सवारी की वजह से इस दौरान इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा थी। विवाद में हथियार चलता देख लोगों में हड़कंप मच गया।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पहले पक्ष की युवती ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक ने उसे तलवार मारी, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि महाकाल थाने के लिस्टेड बदमाशों ने मारपीट की, हथियार चलाकर दहशत फैलाई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्र ॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महाकाल थाना क्षेत्र में हुए इस विवाद के बाद दोनों पक्षों की घायल युवती व महिला जिला अस्पताल में भर्ती हैं। युवती रोशनी पिता किशन लाल ने पुलिस को बताया कि कहारवाड़ी में चूड़ी और टेटू बनाने की दुकान हैं, उनके पास ही गणपति गली में रहने वाले शुभम जोशी रेस्टोरेंट संचालित करता है। सोमवार शाम 7 बजे उसने दुकान के बाहर लगे फ्लैक्स लात मारकर गिरा दिए और गाली गलोज करने लगा। मना किया तो उसके साले लक्की ने लाठी से वार कर दिया और शुभम ने दुकान के अंदर रखी तलवार निकालकर हमला किया। रोशनी के पैर और सिर में चोंट लगी है। दूसरे पक्ष से शुभम की पत्नी प्रिया जोशी के सिर में चोंट लगी जबकि शुभम के हाथ में अंदरूनी चोंट लगी हैं। शुभम और उसकी पत्नी प्रिया का कहना है कि रोशनी और उसके परिवार ने नाली और सड़कों तक अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें सड़क से फ्लैक्स हटाने को बोला तो रोशनी ने गाली गलोज करना शुरू कर। महाकाल थाने के लिस्टेड बदमाश कार्तिक कहार और राज कहार रोशनी के भाई हैं उन्होंने हथियार निकालकर हमला किया और पत्नी प्रिया सहित उस पर हमला कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।