उज्जैन। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। बीजेपी सूत्रों की यदि माने तो इसमें उज्जैन जिले के उन क्षेत्रों में नाम घोषित हो सकते है, जिन पर बीजेपी की हार हुई है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने पहली सूची में तराना में ताराचंद गोयल और घटिया से सतीश मालवीय का नाम घोषित कर दिया है और अब उज्जैन उत्तर व दक्षिण के साथ ही बड़नगर, नागदा, महिदपुर और अन्य वे सभी क्षेत्र शामिल है जहां बीजेपी की हार बीते विधानसभा चुनाव में हुई है। जैसे जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बीजेपी कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन तेज कर दिया है। दोनों ही पार्टियों का फोकस जिताऊ और युवा चेहरों पर बना हुआ है। बीजेपी ने जहां अपनी पहली लिस्ट में 39 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है वही दूसरी लिस्ट के भी 15 सितंबर तक जारी करने की तैयारी है।वही कांग्रेस में भी अपनी पहली लिस्ट के लिए करीब 60 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर लिया है, जिसका ऐलान 18 सितंबर से पहले किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 2018 में कई सीटों पर करारी हार मिलने के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस ज्यादा कमजोर और ज्यादा अंतर से हारी सीटों पर बना हुआ है । वही कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर भी बीजेपी की नजर है। संभावना है कि एक दो दिन में करीब 60 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। इसमें कई चौंकाने वाले भी नाम शामिल हो सकते है, वही कईयों का टिकट भी काटा जा सकता है।
इनका कहना है
अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि एकाध दिन में दूसरी सूची जारी हो जाए। वैसे हारी हुई सीटो पर पहले फोकस है और हो सकता है कि उज्जैन भी शामिल हो। –विवेक जोशी, शहर अध्यक्ष