उज्जैन। दताना हवाई पट्टी पर चखर सालों से उड्डयन गतिविधि संचालित नहीं होने के अंततः बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने नालंदा एविएशन कंपनी पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए संसाधनों को जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा एविएशन कंपनी ने दताना हवाईपट्टी उड्डयन गतिविधियों के संचालन के लिए 15 साल के लिए लीज पर ली थी। चार साल बाद भी उड्डयन गतिविधियों को संचालित नहीं की। अनुबंध के चार साल बाद भी उड्डयन गतिविधियों को संचालित नहीं करने पर जिला प्रशासन ने नालंदा एविएशन कंपनी पर उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी के तीन ट्रेनी एयरक्राफ्ट और हवाईपट्टी पर जुटाए गए संसाधन जब्त कर लिए हैं। साथ ही 15 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी भी राजसात की गई है। एसडीएम कृतिका भीमावद ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर यह कार्रवाई दताना हवाईपट्टी पर नालंदा एविएशन कंपनी के ऑफिस पर की गई। जानकारी के मुताबिक 2019 में जिला प्रशासन से अनुबंध के तहत नालंदा एविएशन कंपनी ने दताना हवाईपट्टी उड्डयन गतिविधियों के संचालन के लिए 15 साल के लिए लीज पर ली थी। इसके बाद यहां ट्रेनिंग गतिविधियों के साथ ही हवाईपट्टी का संधारण भी करना था, लेकिन एविएशन कंपनी ने चार साल में कोई गतिविधि भी शुरू नहीं की। नागरिक उड्डयन विभाग ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। एजेंसी की 15 लाख रुपये अर्नेस्ट मनी भी जब्त की गई।