उज्जैन। सितंबर माह की शुरूआत शुक्रवार से हो गई है वहीं त्योहारों के चलते स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिए गए है। स्कूली शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को अतिरिक्त अवकाशों का भी लाभ मिलेगा।
छुट्टियों की लिस्ट
5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने के बाद स्कूल में अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं। जिसका लाभ छात्रों को मिल सकता है। कई स्कूलों में आधे दिन की पढ़ाई संचालित की जाती है।
7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा साथ ही स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाते हैं। एक से 12वीं तक के छात्रों को इसका लाभ मिलना है। जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है।
19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा। गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्दशी को भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। बता दे 10 दिवसीय उत्सव के लिए 28 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ त्यौहार का समापन होगा। हालांकि इसके लिए केवल एक दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाते हैं।
28 सितंबर को मिलाद ए नबी या ईद ए मिलाद के उत्सव पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा। शासकीय सहित अर्ध शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित की गई है। पैगंबर मोहम्मद के जन्म का जश्न मनाने के लिए इसे मनाया जाता है। इसके अलावा सितंबर में चार रविवार को स्कूलों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में 3 सितंबर, 10 सितंबर ,17 सितंबर और 24 सितंबर को भी स्कूल में अवकाश रहेंगे। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा।