भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप के दौर तेज हो गए हैं। अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भाजपा हमलावर हो गई है। कैलाश विजयवर्गीय ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जैन मंदिर, बजरंग दल और हिंदू समाज को लेकर किए गए ट्वीट पर सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर जमकर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने राजनीति में उनकी वरिष्ठता पर भी सवाल उठाते इस कार्य को अक्षम्य अपराध बताया और गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि गुरुवार को कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में भाग लेने धार जिले के कुक्षी पहुंचे थे। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कहा कि जो व्यक्ति 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहा हो उसमें अगर गंभीरता नहीं है तो यह प्रश्नवाचक चिन्ह है। जब वरिष्ठ व्यक्ति हो जाते हैं तो उनका काम है कि सामाजिक समरसता का ताना-बाना मजबूत करना। वोट की राजनीति को लेकर समाज में अलगाववाद पैदा करना अक्षम्य अपराध है। विजयवर्गीय ने कहा कि उन पर अभी तो एफआईआर हुई है, पर भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं करना चाहिए, अन्यथा जनता कांग्रेस की पूरे प्रदेश में जमानत जब्त कर देगी। वोट की राजनीति के चलते समाज में भ्रम फैलाएं, झगड़े फैलाएं, ये अक्षम्य अपराध है। कुक्षी विधानसभा में लगातार तीन बार से कांग्रेस की जीत को लेकर बोले कि अब हम जीतेंगे तो कभी हारेंगे ही नहीं। हम काम इतना करेंगे। यहां के नौजवानों को विश्वास हो गया है। पूरा ट्राइबल इलाका इतना विकास करेगा। लाडली बहना योजना से मातृ शक्ति का भी बहुत विश्वास बढ़ा है। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के साथ युवा वर्ग और बड़े बुजुर्ग भी जुड़े हैं।