भोपाल। रक्षाबंधन पर कमलनाथ ने एक भाई के नाते प्रदेश की सभी बहनों की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो बहनों, बेटियों और माताओं की सरकार होगी। उन्होने दोहराया कि वर्तमान में प्रदेश महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गया है और उनकी सरकार बनने पर वो महिलाओं के हित के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि ‘मेरी प्यारी बहनों, आप सभी को रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मेरी बहनों मुझे आपकी चिंता है, मुझे बढ़ती महंगाई की चिंता है, मुझे आपके बेरोज़गार भटकते बच्चों की चिंता है, मुझे आपकी और आपके पूरे परिवार की चिंता है। बहनों हम आपके सहयोग से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की यह सरकार आपकी सरकार होगी, प्यारी बहनों, बेटियों और माताओं की सरकार होगी। हमने नारी सम्मान योजना लागू करने का वचन दिया है। हम मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1500 रूपये महीने और 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के संकल्प के साथ आपके हितों की रक्षा करेंगे। बहनों, आज मध्यप्रदेश बहनों और बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुका है…हमें मिलकर यह कलंक मिटाना है और मध्यप्रदेश को आप सभी के लिये देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाना है। इस रक्षाबंधन पर्व पर आपका भाई, मैं कमलनाथ आपकी सुरक्षा और आपके सम्मान का संकल्प लेता हूँ।’