सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। यह महीना अंग्रेजी कैलेंडर का 9वां महीना होता है। ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के अनुसार सितंबर का महीना बहुत ही खास रहने वाला होगा। इस माह कई ग्रह अपनी राशि बदलेंगे जिस कारण से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर जरूर पड़ेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार सितंबर का महीना कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रह सकता है। वहीं कुछ राशि के जातकों को इस माह भाग्य का अच्छा साथ मिलने से उनके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहेगी। आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान निकालने वाला साबित हो सकता है, यदि इस राशि के लोग अपने समय, ऊर्जा और संबंधों का सही तरह से उपयोग करें। महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस सिलसिले में देश-विदेश की यात्रा के योग भी बनेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपको मनचाही सफलता को पाने के लिए कठिन परिश्रम और पूरे मन से प्रयास भी करना होगा। सितंबर के पहले सप्ताह में आपको पैसे सोच-समझकर खर्च करने होंगे, अन्यथा बाद में आपको आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है।
वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए सितंबर के महीने की शुरुआत सकारात्मक बदलाव के साथ होगी। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहे तबादले या फिर नौकरी में बदलाव की कामना पूरी हो सकती है। इस दौरान आपको करियर और कारोबार में अप्रत्याशित रूप से तरक्की होती हुई नजर आएगी। आप नये स्थान व नये लोगों के संपर्क में आएंगे। जिनसे जुड़ने के बाद आपकी आय के स्रोत में इजाफा होगा। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपसी बातचीत के जरिये सुलझ सकते हैं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को सितंबर माह में पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस माह आपको अपने ईगो को पीछे रखकर सभी को मिलाजुला कर काम करना उचित रहेगा। यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और आपको मनचाही सफलता बड़ी आसानी से मिल जाएगी। माह की शुरुआत में आपके आपके खर्चे आसमान छूते नजर आएंगे।
कर्क
कर्क राशि के लिए सितंबर माह की शुरुआत थोड़ी उठा-पटक वाली रह सकती है। इस दौरान भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। हालंकि तमाम कठिन परिस्थितियों के बीच भी आप अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कठिनाई भरे इस समय में आपके इष्टमित्र काफी मदद करेंगे लेकिन बावजूद इसके आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। दौरान पैसों को खर्च होने से न रोक पाएंगे।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। महीने की शुरुआत में आप घर की साज-सज्जा, मरम्मत या फिर अन्य किसी सुख-सुविधा के साधन को खरीदने में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान अचानक तीर्थाटन और पर्यटन के योग भी बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है क्योंकि उन पर न सिर्फ जूनियर बल्कि सीनियर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। इस दौरान आप आप अपनी छोटी सी दुनिया को पूरी तरह से खुशहाल महसूस करने के सभी प्रयास करेंगे। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। एकदूसरे के साथ जुड़ाव और प्यार बढ़ेगा।
कन्या
कन्या राशि वालों के लिए सितंबर का महीना गुडलक लेकर आया है। इस माह यदि आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। सितंबर महीने की शुरुआत में आप आप जिन काम अथवा सौदों में जोखिम उठायेंगे, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। हालांकि ऐसा करते समय विशेषज्ञ अथवा शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा। इस दौरान आपके पास करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के कई मौके खुद चलकर आपके पास आएंगे। इष्टमित्रों की मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। यह समय विदेश से जुड़े कारोबार या फिर विदेश में उच्च शिक्षा पाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए सितंबर के महीने में अपने कामकाज के सिलसिले में खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरा आप अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए आप कार्यस्थल पर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। खास बात यह कि आपके द्वारा किया जाने वाला परिश्रम और भागदौड़ सुखद परिणाम देने वाला रहेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। घर और बाहर आपकी छवि बेहतर बनेगी। लोग आपकी बातों पर न सिर्फ भरोसा करेंगे बल्कि उसे मानेंगी भी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा और बाजार में उनकी साख बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि से जुड़े लोगों के लिए सितंबर का महीने का पूर्वार्ध थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार के साथ कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछेक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को समय पर और बेहतर तरीके से करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। इस दौरान अधिक काम करने के चलते आपको थोड़ा तनाव हो सकता है। नतीजतन आम जीवन में लोगों के साथ आपका व्यवहार कठोर हो जाएगा। इस दौरान आप अपनी बात को दूसरों पर लादने की कोशिश कर सकते हैं। आपको लगेगा कि सिर्फ आप सही राह पर है। इस दौरान किसी के साथ विवाद करने से बचें अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के बातचीत से सुलझाने का प्रयास करना बेहतर रहेगा।
धनु
धनु राशि वालों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको अपने कामकाज या फिर अपने किये गये परिश्रम के फल को लेकर असंतुष्टि रह सकती है। इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी कुछेक दिक्कतों को लेकर भी आपका मन परेशान रह सकता है। इस दौरान आपको कोई भी निर्णय असंमजस या भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। टारगेट ओरिएंटेड नौकरी करने वालों को अपने लक्ष्य को हासिल करने की चिंता सताएगी तो वहीं व्यवसाय करने वालों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। हालांकि यह समय आपके द्वारा चिंता की बजाय चिंतन करने का होगा। यदि आप इस दौरान अपनी गलतियों को इग्नोर करने की बजाय उसे सुधारने का प्रयास करते हैं तो आपको भविष्य में इसका खासा लाभ मिल सकता है।
मकर
मकर राशि वालों के लिए सितंबर महीने की शुरुआत काफी शुभ रहने वाली है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास बना रहेगा। इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने कामकाज से अपने सीनियर को प्रभावित करेंगे। आपके द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट की तारीफ होगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। माह के पूर्वार्ध में कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा और उसके विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीने का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको महीने की शुरुआत में ही इस संबंध में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस दौरान आपके गुणों और काम की तारीफ न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार और समाज में होती हुई नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर आप पर मेहरबान रहेंगे।
मीन
छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दिया जाए तो मीन राशि के लिए सितंबर महीना महीना शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। जिन्हें भुनाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। इसके साथ आपको इस माह अपने धन का भी प्रबंधन करने की जरूरत बनी रहेगी अन्यथा आपको माह के अंत में आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है।