उज्जैन । उज्जैन में भैरवगढ़ जेल का प्रहरी शुक्रवार रात 12 बजे ड्यूटी पर आ रहा था। इस दौरान जब वह जेल चौराहे पर पहुंचा, उसी दौरान स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसका गाल कट गया। हमले के बाद दोनों बदमाश कालभैरव मंदिर की ओर भाग निकले, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि भैरवगढ़ निवासी मंगल उईके जेल प्रहरी है। कल रात 12 बजे से उनकी ड्यूटी थी और वह अपनी ड्यूटी पर आ रहा था। इस दौरान जब वह जेल चौराहे पर पहुंचा। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो बदमाश मंगल के पास आए और उस पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसका गाल कट गया। हमला करने के बाद दोनों बदमाश कालभैरव मंदिर की ओर भाग निकले। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। चौराहे पर स्थित चौकी पर मौजूद प्रहरी तत्काल मंगल को अस्पताल लेकर आए जहां उसके गाले पर टांके लगाए गए। सूचना के बाद भैरवगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर आ गई थी और पुलिस को घायल ने बताया कि वह आरोपियों को नहीं पहचानता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के वाहन नंबर का पता लगा लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। संभवत: जेल में हुए किसी विवाद के चलते यह हमला हुआ है।