भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून ब्रेक हो गया है। इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 5 से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहा था। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में 5-6 सितंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या लोकल सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। तेज बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा लुढ़क सकता है।
अभी प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8% कम है। औसत 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 28.30 इंच बारिश होनी चाहिए थी। अगस्त में तेज बारिश नहीं होने के कारण आंकड़े में लगातार गिरावट आ रही है। करीब 10 दिन का फिर मानसून ब्रेक होने से आंकड़े में और भी गिरावट होगी। तेज बारिश का सिलसिला थमने से मध्यप्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घट रहा है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 8% बारिश कम हुई है। पश्चिमी हिस्से में 11% और पूर्वी हिस्से में यह आंकड़ा 5% कम है।