छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। जामसांवली मंदिर में बन रहे श्री हनुमान लोक पर 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर को मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा भी की।
छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेरे जीवन का यह अद्भुत क्षण है। भगवान श्रीराम और सीता मां के चरणों में प्रणाम कर हमने आज श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन किया है। यह अद्भुत सिद्ध स्थल है।’ मुख्यमंत्री इससे पहले नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर अभी छिंदवाड़ा जिले का हिस्सा है। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शिवराज 8.34 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की ऋण राशि वितरित करेंगे। जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में श्री हनुमान लोक आकार ले रहा है। दो चरणों में 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 35.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार बनेगा, जिसमें भगवान हनुमान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी। इसी तरह मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा। 90 हजार वर्गफुट में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनि पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा। दूसरे प्रांगण में 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त-शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण होगा।