उज्जैन। उज्जैन की साध्वी द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक अकांउट पर तीर्थ पुरोहितों के खिलाफ डाली गई एक पोस्ट से ब्राह्मण समाज आक्रोशित हो गया है।
अभा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने साध्वी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि नागपंचमी पर देशभर के श्रद्धालु कालसर्प दोष का पूजन कराने तीर्थ पुरोहितों के पास आते है। ऐसे महापर्व पर ब्राह्मणों, तीर्थ पुरोहितों का उपहास उनका अपमान व अन्य सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम एक महिला साध्वी डॉ. विद्याश्री पुरी द्वारा नागपंचमी पर अपने फेसबुक अकाउंट पर तीर्थ पुरोहितों को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश है। समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर डॉ. विद्याश्री पुरी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक शब्द सोशल मीडिया पर डालने को लेकर आईटी एक्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।