• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

नशे के कारोबार और अपराधों के विरोध में धरना

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 21, 2023

इंदौर। इंदौर में बढ़ते नशे के कारोबार और अपराधों के विरोध में सोमवार सुबह शहरवासियों ने रीगल तिराहे पर धरना दिया। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। कई संगठन और संस्थाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया।
विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि हाल ही में कृष्णबाग में हुई दो युवकों की हत्या और शहर में लगातार हो रही हत्याओं और अपराध के विरोध में वे एकजुट हुए हैं। आमजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द शहर में हालात सुधारे जाएं और आम जीवन को बेहतर बनाया जाए। शहरवासियों ने रीगल तिराहे से विरोध प्रदर्शन खत्म करने के बाद पलासिया जाकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया को भी ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी। रीगल तिराहे पर सेन समाज, कृष्णबाग रहवासी संघ और कांग्रेस ने आंदोलन किया। शहरवासियों ने पुलिस को बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पिछले कुछ समय में तेजी से अपराधों में इजाफा हुआ है। इनमें हत्या, चोरी, लूट, शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई सड़क दुर्घटना, बच्चों का अपहरण, महिला अपराध, साइबर अपराध, नशे के सामान की आसानी से बिक्री विशेषकर युवाओं और बस्ती क्षेत्र में आदि शामिल है। पिछले एक महीने के अंदर ही इन सभी तरह के अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। शहर के प्रमुख समाचार पत्रों में भी इन सबका जिक्र है। इससे पता चलता है कि इंदौर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आपसे निवेदन है कि इन सभी गंभीर विषयों पर तुरंत संज्ञान ले और हमारी मांग है कि नाईट कल्चर तुरन्त बन्द हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *